Raebareli: मैं अपना बेटा सौंप रही हूँ , इसका ख़ास ख्याल रखना -सोनिया गाँधी

Raebareli: आज पहली बार सांसद Sonia Gandhi ने राहुल गांधी के लिए समर्थन की अपील की। ED गठबंधन की रायबरेली में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने इमोशनल अपील करते हुए कहा कि आपको अपना बेटा सौंप रहीं हूं, जिस तरह आपने मुझे अपना माना उसी तरह राहुल को मानकर ख्याल रखना है। Rahul आपको निराश नहीं करेंगें। सोनिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैंने प्रियंका और राहुल को वही शिक्षा दी है जो रायबरेली और इंदिरा ने मुझे दी थी।

Raebareli में पांच साल बाद मंच से सोनिया पहली बार बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि बहुत समय बाद मैं आपके बीच आई हूं। मुझे आपने 20 साल सेवा का मौका दिया जो मेरे लिए एक बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि रायबरेली से मेरा रिश्ता मां गंगा की तरह पवित्र है। सौ साल पहले शुरू हुआ यह रिश्ता आज तक कायम है।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सिलेंडर वाले सरेंडर कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि यह संविधान बचाने की लड़ाई है। चीनी बांटने वाले अब दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अस्तित्व बचाने की लड़ाई है। अब रायबरेली की जनता अपनी राय बना चुकी है कि 4 जून के बाद भाजपा अपनी पोटली बांधकर जाये। Akhilesh Yadav ने मनोज पांडे पर तंज कसते हुए कहा कि आपको धोखेबाजों से सावधान रहना है। आपके यहां का भी एक धोखेबाज है जो जहां रहता है, वहीं गढ्ढा खोदता है। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। आपका एक वोट इन धोखेबाजों को सबक सिखाएगा।

ED गठबंधन के प्रत्याशी Rahul Gandhi ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आजकल प्रधानमंत्री के पास बताने को कुछ नही है, वह मेरी ही बात को दोहराते हैं। वह अपनी हार मान चुके हैं। राहुल ने कहा कि बेरोजगारों का अपमान किया गया। नौकरी मांगीं तो कहा गया कि पकौड़े तलो, लाठियां मिली। किसानों, महिलाओं का अपमान किया गया। लेकिन अब यह नहीं होगा। 4 जून के बाद जो लिस्ट बनेगी उसमें आपका भी नाम होगा।

Raebareli: also read-Prabhas Dating Someone: प्रभास किसी को डेट कर रहे हैं? कल्कि 2898 AD अभिनेता ने ‘कोई बहुत खास’ के बारे में बताई बात

Raebareli में राहुल के प्रचार की कमान संभाल रहीं Priyanka का सम्बोधन नहीं हुआ। इस दौरान वह Sonia को सहारा देती रहीं। जनसभा में रायबरेली में पहली बार पूरा गांधी परिवार एक मंच पर इकट्ठा था। इंडी गठबंधन के कांग्रेस के अलावा किसी बड़े नेता की भी पहली सभा रही।

Related Articles

Back to top button