Maharashtra Board Result: 12वीं परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, 93.37 फीसदी छात्र हुए पास

Maharashtra Board Result: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन ने मंगलवार को बारहवीं कक्षा का परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल का परीक्षा परिणाम 93.37 फीसदी रहा है। इस वर्ष कोंकण डिविजन का रिजल्ट सबसे ज्यादा 97.51 फीसदी रहा, जबकि Mumbai Division का रिजल्ट सबसे कम 91.95 फीसदी रहा है। इस वर्ष 92.60 फीसदी लड़के और 95.49 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं।

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष Sharad Gosawi ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस साल 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 23 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस साल राज्य के 14 लाख 23 हजार 970 छात्र छात्रों ने परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें Science Stream के लिए सबसे ज्यादा सात लाख 60 हजार 46, Arts Stream के लिए तीन लाख 81 हजार 982, Commerce Stream के लिए तीन लाख 29 हजार 905, Professional Course के लिए 37 हजार 226, ITI के लिए चार हजार 750 छात्र शामिल हैं। परीक्षा राज्य के 3 हजार 320 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

Maharashtra Board Result: ALSO READ-Sri Nagar-महबूबा ने एक निश्चित राजनीतिक दल द्वारा वोट मांगने के लिए धर्म के इस्तेमाल पर किया खेद व्यक्त

गोसावी ने बताया कि 12वीं कक्षा के लिए छह माध्यमों में 154 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी। आंतरिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन लेने से परिणाम शीघ्र घोषित करने में मदद मिली। पिछले साल की तुलना में इस साल रिजल्ट 2.12 फीसदी बढ़ा है। राज्य में इस साल कोंकण डिविजन से सबसे ज्यादा 97.51 फीसदी छात्र पास हुए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने बताया कि मुंबई डिविजन का रिजल्ट सबसे कम 91.95 प्रतिशत रहा है।

Related Articles

Back to top button