Rajkot: राजकोट Game Zone अग्निकांड में 25 लोगों के DNA मैच, परिजनों को सौंपे गए शव

Rajkot: राजकोट के TRP Game Zone में हुए अग्निकांड में 25 मृतकों के शव परिजनों को दे दिए गए हैं। प्रशासन ने अभी तक 28 लोगों की मौत की पुष्टि की है। गेम जोन में 3 करोड़ रुपये का निवेश करने वाले Prakash Hiran Jain की भी मौत होने की पुष्टि हुई है। CCTV फुटेज में वह आग बुझाने के दौरान दिख रहे थे, लेकिन बाद में उसे बाहर निकलते किसी ने नहीं देखा, जिससे उसकी मौत होने की आशंका पहले से थी।

Rajkot Game zone दुर्घटना में अग्निकांड के शिकार 28 लोगों के परिजनों के DNA सैम्पल गांधीनगर स्थित Forensic Science Laboratory (FSL) में भेजे गए थे, जिनमें 25 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। DNA मैच होने के बाद परिजनों को शव सौंप दिए गए हैं। अभी तीन लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। इसके अलावा कनाडा के युवक की आज DNA रिपोर्ट आ सकती है।

घटना में एक महत्वपूर्ण खुलासे में गेम जोन के मुख्य भागीदार Prakash Hiran Jain  की मौत की पुष्टि हो गई है। हादसे के बाद से ही प्रकाश हिरण जैन का कोई अता-पता नहीं था। वह मूल राजस्थान का रहने वाला था, लेकिन पिछले कुछ सालों से वह राजकोट में रहने लगा था। गेम जोन को धवल कॉरपोरेशन के नाम से संचालित किया जा रहा था, लेकिन इसमें मुख्य निवेशक के तौर पर प्रकाश हिरण जैन का नाम लिया जा रहा था।

सूत्रों के अनुसार प्रकाश ने कुल निवेश 5 करोड़ रुपये में अपनी ओर से 3 करोड़ रुपये का निवेश किया था। हादसे के बाद प्रकाश के भाई ने स्थानीय थाने में अर्जी देकर अपने भाई प्रकाश के लापता होने की सूचना दी थी। उसने पुलिस को बताया कि उसके भाई का फोन बंद है और उसकी कार भी गेम जोन के बाहर ही खड़ी है। इसके बाद पुलिस ने प्रकाश की मां का डीएनए टेस्ट कराया, जो शवों में से एक से मैच हो गया। इसके बाद प्रकाश के शव को भी उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

राजकोट अग्निकांड मुद्दे पर बुधवार को गांधीनगर में एक समीक्षा बैठक होगी। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी की अध्यक्षता में यह बैठक स्वर्णिम संकुल 2 में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में राजकोट अग्निकांड मामले में रचित एसआईटी के अधिकारी भी हाजिर रहेंगे। अभी तक केस में हुई जांच, जांच के दौरान लिए गए बयान, अन्य कार्रवाई आदि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

Rajkot: also read- Gonda Accident: BJP प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले में दो बच्चों की हुई मौत, एक घायल

इनके शव सौंपे गए

1. सत्यपाल सिंह छत्रपालसिंह जाडेजा, राजकोट

2. स्मित मनीषभाई वाला, राजकोट

3. सुनीलभाई हसमुखभाई सिद्धपुरा, राजकोट

4. जिग्नेश कालुभाई गढवी, राजकोट

5. ओमदेवसिंहह गजेन्द्रसिंह गोहिल, भावनगर

6. विश्वराजसिंह जशुभा जाडेजा, राजकोट

7. आशाबेन चंदुभाई काथड, राजकोट

8. सुरपालसिंह अनिरुद्धसिंह जाडेजा, जामनगर

9. नम्रजीतसिंह जयपालसिंह जाडेजा, जामनगर

10. जयंत अनिलभाई घोरेचा, राजकोट

11. हिमांशुभाई दयालजीभाई परमार, राजकोट

12. धर्मराजसिंह जाडेजा, राजकोट

13. विरेन्द्रसिंह जाडेजा, राजकोट

14. देवश्रीबा जाडेजा, सुरेन्द्रनगर

15. राजभा चौहाण, राजकोट

16. शत्रुघ्नसिंह चुडास्मा, गोंडल

17. नीरवभाई वेकरिया, राजकोट

18. विवेक दुसारा, वेरावल

19. खुशाली मोडासिया, वेरावल

20. ख्यातिबेन सावलिया, राजकोट

21. हरिताबेन सावलिया, राजकोट

22. तिशा मोडासिया, राजकोट

23. कल्पेश बगडा, राजकोट

24. मितेश भाई जादव, राजकोट

25. प्रकाश हिरण जैन, राजकोट

Related Articles

Back to top button