Jammu & Kashmir: आतंकी हमले के बाद हटाए गए पोनी के SHO परमोद सिंह, अब सुमन सिंह को कमान
Jammu & Kashmir: रियासी जिले में एक यात्री बस पर हुए घातक आतंकी हमले के बाद पोनी के SHO परमोद सिंह को हटा दिया गया है। अधिकारियों ने हमले से पहले खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करने में लापरवाही का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है। अब इंस्पेक्टर सुमन सिंह को SHO पोनी नियुक्त किया गया है।
Jammu & Kashmir: ALSO READ-New Delhi- भारत में सम्पन्न आम चुनाव पूरे लोकतांत्रिक विश्व की जीत : प्रधानमंत्री
निवारक उपायों में कथित खामियों के कारण पिछले SHO के तबादले के बाद इंस्पेक्टर सुमन सिंह को तत्काल प्रभाव से पोनी का नया SHO नियुक्त किया गया है। सूत्रों ने बताया कि इंस्पेक्टर परमोद सिंह पर हमले से पहले इनपुट पर कार्रवाई करने में लापरवाही बरतने का आरोप है।