Shahdol Train Accident: कोयले से भरी मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरकर पलटे, छत्तीसगढ़ से राजस्थान जा रही थी मालगाड़ी

Shahdol Train Accident: गुरुवार की सुबह मालगाड़ी के चार डिब्बे शहडोल स्टेशन से लगे यार्ड पर पलट गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया। पटरी से पलटे हुए डिब्बों को हटाने का काम तेजी के साथ शुरू हो गया है।

जानकारी अनुसार एक मालगाड़ी सूरजपुर छत्तीसगढ़ से कोयला लोडकर राजस्थान जा रही थी। कोयले से भरी मालगाड़ी जैसे ही शहडोल स्टेशन से लगे यार्ड पर पहुंची तो उसके चार डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। दुर्घटना गुरुवार की सुबह 6 बजकर 40 मिनट की बताई जा रही है। जैसे ही मालगाड़ी के डिब्बे पलटे उसके पश्चात ही रेलवे का सायरन कई बार बजा।

Shahdol Train Accident: also read- Sensex Nifty Shares: Share Market की ओपनिंग का All Time High रिकॉर्ड, Sensex 79 हजार के स्तर के पार पहुंचा

रेलवे अधिकारियों के अनुसार यार्ड लाइन 10 पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे हैं, जिस कारण ट्रेनों के आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। ट्रेनों का आवागमन यथावत जारी है। यात्री ट्रेनों में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। मेन लाइन से हटकर यार्ड में दुर्घटना घटी है। यार्ड में रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है, वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

Related Articles

Back to top button