Up News- 8 माह से बच्चों को नही वितरंण किया गया पोषाहार
Up News-नेवादा कौशाम्बी जिले के नेवादा ब्लाक मे बाल विकास पुष्टाहार की योजनाओं में धांधलेबाजी चरम सीमा पर है बिद्यालय व आंगनवाड़ी मे मिड्डे मिल अर्थात पोषाहार दोपहर भोजन इन सब जगहों पर नीचे से ऊपर तक के अधिकारी व कर्मचारी सिर्फ और सिर्फ लूट घसोट मे मस्त रहते हैं और ब्लाक मे बैठे ऊंचे अधिकारी इमानदारी की दुहाई देने से बाज नही आते है जिस स्कूल समेत आंगनवाड़ी में पंजीकृत बच्चों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है आखिर कैसे बच्चे पुष्ट होंगे और कैसे कुपोषण दूर होगा बड़ा सवाल खड़ा हो गया है लेकिन उसके बाद लंबे समय से कौशाम्बी में तैनात जिला कार्यक्रम अधिकारी योजनाओं का सफल संचालन करने का प्रयास नहीं कर रहे हैं बल्कि वह चैन की बंसी बजा रहे हैं बताया जाता है की योजनाओं में धांधली करने के बाद उसकी कमीशन खोरी की रकम सुपरवाइजर के जरिए जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय तक प्रत्येक महीने पहुंच रही है करोड़ों की कमाई के चलते योजनाओं के संचालक पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है
Up News-also read- Hamirpur News: छात्रों के नामांकन वृद्धि हेतु ग्राम वासियों को किया जाए जागरूक- चंद्रशेखर शुक्ला
इसी क्रम मे नेवादा ब्लॉक के ग्रामसभा चन्दूपुर के मजरा अमरायन गांव मे ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री सीमा पांडेय व रंजना कुमारी पर गंभीर आरोप लगाते हुये बताया कि लगभग 8 माह से आंगनवाड़ी के बच्चों को पोषाहार नही वितरंण किया गया और ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ब्लॉक मे बैठे बाल बिकास अधिकारी शिवकुमार मिश्रा से किया तो उन्होने इमानदारी की दुहाई देते हुये साफ-साफ अपना पल्ला झाड़कर ग्रामीणों को गुमराह करते हुये कहा कि जहां जाना है वहां जाईये यहां से कुछ नही होगा मामले की शिकायत विकास भवन में डीपीओ से भी हो चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई ग्रामीणों ने सरकार से मांग किया है कि बालबिकास अधिकारी शिवकुमार मिश्रा को हटाकर उनकी जगह पर दूसरे अधिकारी को रखा जाय और आंगनवाड़ी कार्यकत्री को दंडित किया जाय अब इन अधिकारियों की योगी सरकार निष्पक्ष जांच कराकर ठोंस कार्यवाही करेगी या फिर इसी तरह धांधलेबाजी व भ्रष्टाचार चलता रहेगा और नन्हे मुन्ने बच्चे पोषाहार से वंचित रह जायेंगे पोषाहार से वंचित बच्चों के अभिभावको ने मामले की शिकायत करते हुए कहा कि दोषियों को दंड दिया जाए और योजना का संचालन पारदर्शी तरीके से कराया जाए शिकायत करने वालों में उर्मिला देवी,विजमन,रानी देवी,करिश्मा,ज्योति,अनीता देवी,चौबेलाल,अनिल,किरन,शशी प्रकाश,ओम प्रकाश,
गुड्डू आदि लोग मौजूद रहे.