JEE Main 2021 का Result घोषित, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड
नई दिल्ली। संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (JEE Main) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जो उम्मीदवार फरवरी सेशन के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट neemain.nic.in पर विजिट कर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।
JEE Main 2021 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव हो गया है। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
JEE Main Feb 2021 Result: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज को स्क्रॉल करें और नीचे दिख रहे रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब नये पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
स्टेप 4: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर नज़र आएगा, इसे डाउनलोड कर लें।
बता दें कि यह परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी जिसमें कुल 6,71,776 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। उम्मीदवारों को टाईब्रेकर नियमों के अनुसार ही मेरिट में जगह दी गई है। यदि कोई उम्मीदवार अपने स्कोर से संतुष्ट नहीं होता है, तो उसके पास तीन और अटेम्प्ट्स बाकी हैं।