चुनाव अभियान के दौरान ममता दीदी हुईं हादसे की शिकार, भाजपा ने कर दी ये बड़ी मांग
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है। लेकिन इस बीच तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में अपने चुनावी अभियान के दौरान हादसे का शिकार हो गईं और उनके पैरों में चोट लग गई। हालांकि ममता की ओर से आरोप लगाया गया है कि उन पर हमला किया गया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एक साजिश के तहत 4 से 5 लोगों ने उनका पैर कुचलने की कोशिश की है इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगी। पहले ऐसी खबर आ रही थी कि कोलकाता लाया जा रहा है लेकि अब इस पर विराम लग गया है।
ममता ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘नंदीग्राम में मुझ पर हमला किया गया है। मेरे पैर में चोट लगी है। मेरे पैर को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई है।’ उनको यह भी कहते सुना गया है कि अब वह कोलकाता जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि ममता के चोटिल होने से उनके चुनावी अभियान पर असर पड़ा है और कई कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कार का दरवाजा खोलते हुए कुछ लोगों ने ममता के साथ बदसलूकी की।
भाजपा ने कहा- सीबीआई से जांच कराए चुनाव आयोग
ममता के चोटिल होने को लेकर भाजपा ने पुलिस और प्रशासन पर हमला बोला। भाजपा ने कहा कि पुलिस-प्रशासन क्या कर रहा था। सीएम की सुरक्षा में तैनात लोग क्या कर रहे थे। ममता पर हुए हमले को बीजेपी नेता और पार्टी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह सब कुछ ममता की सहानुभूति पाने की कोशिश है क्योंकि उनकी बंगाल से जमीन खिसक गई है। वह नाटक कर रही हैं। उन पर हमले की बात कोई सोच नहीं सकता। 200-300 पुलिसकर्मियों के होते हुए उन पर हमला कैसे हो गया।