Siliguri: तीस्ता नहर में गिरा टोटो, बाल-बाल बचे बच्चे
Siliguri: टोटो (ई-रिक्शा) के चालक की लापरवाही से बच्चों की जान बाल बाल बच गई। घटना रविवार को जिले के फुलबाड़ी संलग्न तीस्ता कैनाल संलग्न पुटीमारी इलाके की है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सिलीगुड़ी निवासी टोटो लेकर अकेले पुटीमारी इलाके में एक रिश्तेदार के घर घूमने आया था। टोटो तीस्ता कैनाल के किनारे पार्क कर घर में चला गया, लेकिन इस दौरान चाबी टोटो में रह गई।
Siliguri: also read- Lucknow News: कोरोना के समय से कृपा बरसा रहे मां विंध्यवासिनी मंदिर वाले भोलेनाथ
बताया जा रहा है कुछ घंटों बाद कुछ स्थानीय बच्चे टोटो में चढ़ गए और खेलने लगे। इसी बीच टोटो में चाबी लगी होने के कारण बच्चों से एस्केलेटर अचानक दबा गया। जिससे टोटो तीस्ता कैनाल के गहरे पानी में गिर गया। घटना में बच्चे तीस्ता कैनाल में डूबने से बाल-बाल बच गए। जबकि टोटो तीस्ता कैनाल बह गया। हालांकि बाद में स्थानीय लोगों की मदद से टोटो को तीस्ता कैनाल से बाहर निकाल लिया गया।