Hooghly News: चलती ट्रेन में लापरवाही बनी हादसे की वजह, सिग्नल पोस्ट से टकरा कर युवक गंभीर रूप से घायल
Hooghly News: हावड़ा-बैंडेल मार्ग पर चल रही मातृभूमि लोकल ट्रेन में एक दुखद हादसा उस समय हुआ जब एक युवक चलती ट्रेन के दरवाज़े से बाहर झांकते हुए थूक रहा था। मानकुंडू स्टेशन पार कर ट्रेन जैसे ही चंदननगर स्टेशन के करीब पहुंची, वह सिग्नल पोस्ट से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद अन्य यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को चंदननगर महकमा अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार युवक के सिर में गहरी चोट आई है, और चिकित्सकों को उसके सिर पर सात टांके लगाने पड़े हैं। फिलहाल उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
रेल पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान 18 वर्षीय सेजाबुर रहमान के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का निवासी है। वह तीन दिन पहले काम की तलाश में कोलकाता आया था और बीरशिवपुर में एक परिचित के साथ राजमिस्त्री का कार्य कर रहा था।
Hooghly News: also read- Pakistan PM Shahbaz reached London: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ चिकित्सा जांच के लिए लंदन पहुंचे
बताया गया कि सेजाबुर की तबियत खराब होने के कारण वह शुक्रवार को अपने घर लौट रहा था। बैंडेल से उसे कटवा और खगड़ाघाट होते हुए अपने गांव पहुंचना था, लेकिन चंदननगर से पहले ही यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन चंदननगर अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं।