Haridwar: अनैतिक गतिविधियों के आरोप में पांच महिलाएं गिरफ्तार
Haridwar: धर्मनगरी हरिद्वार में मर्यादाओं को ताक पर रखकर तीर्थ यात्रियों से अनैतिक कार्य के लिए उकसाने और पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ रही पांच महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपित महिलाओं का चालान कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो-रिक्शा चालकों और यात्रियों से रुपयों के लेन-देन को लेकर बहस और धक्का मुक्की कर शांति भंग कर रही इन पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि ये महिलाएं यात्रियों को अनैतिक कार्य के लिए उकसाते उन्हें अपने साथ चलने के लिए गलत इशारे कर रही थीं, जिससे उनके बीच झगड़ा हाे गया।
Haridwar: also read- New Delhi: राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को दी श्रद्धांजलि
गाैरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की हरकताें के लिए रेलवे स्टेशन परिसर और इसके आसपास महिलाओं काे पकड़ा गया है। पकड़ी गई महिलाओं की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच है और वे कनखल, हरिद्वार और ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 170 के तहत चालान कर दिया गया है।