Uttarakhand Board Result: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य संपन्न, अप्रैल के अंत तक जारी होंगे परिणाम

Uttarakhand Board Result: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। परिषद अब अप्रैल माह के अंत तक परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारियों में जुटी हुई है।

परिषद के सचिव विनोद सेमल्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का कार्य 21 मार्च से प्रारंभ हुआ था, जो 4 अप्रैल को संपन्न हो गया है। इसके पश्चात अब परीक्षाफल तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

Uttarakhand Board Result: also read- Manoj Kumar Property: 50 साल की शोहरत, पर पीछे छोड़ी सादगी, मनोज कुमार की विरासत पर एक नज़र

सचिव ने बताया कि पहले परिणाम ओएमआर (OMR) प्रणाली के आधार पर तैयार किए जाते थे, लेकिन इस बार परिषद ने तकनीकी उन्नयन करते हुए सभी 29 मूल्यांकन केंद्रों पर ऑनलाइन प्रणाली लागू की है। इस नई व्यवस्था के अंतर्गत मूल्यांकन के तुरंत बाद प्राप्तांक सीधे ऑनलाइन दर्ज किए जा सकते हैं, जिससे कार्य में पारदर्शिता और गति दोनों बढ़ी है। उन्होंने यह भी बताया कि परिषद कार्यालय में अधिकारी सभी प्राप्तांकों का सत्यापन करने के पश्चात परीक्षा परिणाम घोषित कर देंगे।

Related Articles

Back to top button