Kaushambi- मल्हीपुर गाँव बना ‘जल का द्वीप’, नाव से पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम

Kaushambi- नेवादा ब्लॉक का मल्हीपुर गांव— जहां बाढ़ के कहर ने इसे टापू में बदल दिया है। जैसे ही बाढ़ का जलस्तर घटा, नेवादा PHC के चिकित्साधिकारी डॉ. मुक्तेश द्विवेदी ने अपनी स्वास्थ्य टीम के साथ नाव द्वारा गांव की जलग्रस्त सड़कों पर दस्तक दी। डॉ. मुक्तेश द्विवेदी की अगुवाई में इस अभियान ने न केवल ग्रामीणों के स्वास्थ्य की सुध ली, बल्कि उम्मीद का दीप भी जलाया।

जल से घिरा यह गांव मानो प्रकृति की क्रूरता को चुनौती देता दिखा, और ऐसे में डॉ. मुक्तेश द्विवेदी ने बाढ़ पीड़ित सैकड़ों ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जरूरी दवाइयाँ वितरित कीं। गांव का दृश्य मानो किसी पुरानी महाकाव्य की कथा सा प्रतीत हो रहा था—जहां धरती जल में डूबी और मानवता की सेवा के लिए स्वास्थ्य योद्धा नाव पर सवार होकर आ पहुंचे।

Kaushambi- Up News- एक राष्ट्र, एक चुनाव पर आयी रिर्पोट वास्तव में भाजपाई रिपोर्ट : अखिलेश यादव

 

ग्रामीणों ने बताया कि यह बाढ़ मल्हीपुर को हर साल एक नए संकट में धकेल देती है, जहां गांव का जीवन ठहर जाता है। बाढ़ का पानी चारों ओर से घिरते हुए मल्हीपुर को ‘द्वीप’ बना देता है, और ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं का पहुंचना किसी वरदान से कम नहीं। डॉ. मुक्तेश द्विवेदी और उनकी टीम ने अपने समर्पण से यह साबित कर दिया कि प्राकृतिक आपदाओं में भी सेवा का मार्ग रुकता नहीं, बल्कि और भी दृढ़ हो जाता है।

Related Articles

Back to top button