Trending

सोशल मीडिया पर घिरे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, जया बच्चन ने कहा- यह बुरी मानसिकता है

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने ‘फटे जींस’ वाले बायन को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार आलोचन का समाना कर रहे हैं। दरअसल, बीते बुधवार को उन्होंने एक कार्यशाला के दौरान महिलाओं के पहनावे को लेकर एक अजीबों गरीब बयान दिया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई महिलाएं व राजनीतिक पार्टियां उन्हें लगातार घेर रही हैं।

इसी कड़ी में आज शुक्रवार को सपा नेत्री और सांसद जया बच्चन का भी बयान आया है। जया बच्चन ने कहा, ‘इस तरह के बयानबाजी एक मुख्यमंत्री को शोभ नहीं देते हैं। उच्च पदों पर बैठे लोगों के सोच-समझकर सार्वजनिक बयान देना चाहिए। आप आज के समय में ऐसी बातें कह रहे है, आप कपड़ों के आधार पर तय करेंगे कि कौन सुसांस्कृतिक है और कौन नहीं! यह बुरी मानसिकता है और ऐसे बयान महिलाओं के खिलाफ अपराधों प्रोत्साहित करते हैं।’

वहीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी उत्तराखंड की मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कहते हैं कि जब नीचे देखा तो गम बूट थे और ऊपर देखा तो… एनजीओ चलाती हो और घुटने फटे दिखते हैं?’ सीएम साहब, जब आपको देखा तो ऊपर-नीचे-आगे-पीछे हमें सिर्फ बेशर्म-बेहूदा आदमी दिखता है।’ 

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी उनके इस बयान पर हमला बोलते हुए कहा, ‘देश की संस्कृति और संस्कार पर उन आदमियों से फर्क पड़ता है, जो महिलाओं और उनके कपड़ों को जज करते हैं। सोच बदलो मुख्यमंत्री जी, तभी देश बदलेगा।’

Related Articles

Back to top button