Anil Kapoor’s first look in Film Subedar: फिल्म ‘सूबेदार’ से अनिल कपूर की पहली झलक आई सामने, शूटिंग शुरू

Anil Kapoor’s first look in Film Subedar: प्राइम वीडियो ने घोषणा की है कि उनकी एक्शन-ड्रामा ओरिजिनल फिल्म, सूबेदार की शूटिंग शुरू हो गई है। अनिल कपूर के लीड रोल वाली इस फिल्म में राधिका मदान भी हैं, जो उनकी बेटी श्यामा का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में कई शानदार किरदार हैं, जिनमें एक खतरनाक विलेन भी शामिल है। जलसा और तुम्हारी सुलु के लिए जाने जाने वाले डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी इस एक्शन से भरपूर ड्रामा को डायरेक्ट कर रहे हैं। प्राइम वीडियो ने शूटिंग की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए सूबेदार के रूप में अनिल कपूर का दमदार लुक जारी किया है। ‘सूबेदार’ ओपनिंग इमेज फिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क का प्रोडक्शन है। इसे विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और सुरेश त्रिवेणी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।

इंडिया के दिल में बसी इस फिल्म में सूबेदार अर्जुन मौर्य की कहानी है। वह सिविल लाइफ के संघर्षों का सामना करता है, अपनी बेटी के साथ मुश्किल रिश्ते को सुधारने की कोशिश करता है और समाज में मौजूद मुद्दों से निपटता है। कभी देश के लिए लड़ने वाले एक सैनिक सूबेदार को अब अपने घर और परिवार की रक्षा के लिए अंदर के दुश्मनों से लड़ना पड़ता है।

Anil Kapoor’s first look in Film Subedar: also read- Jaunpur: पड़ोसियों ने धारदार हथियार से गला काटकर की किशाेर की हत्या

ओरिजनल फिल्म सूबेदार, जो सुरेश त्रिवेणी द्वारा डायरेक्ट की गई है, उसे विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और सुरेश त्रिवेणी के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इसे सुरेश त्रिवेणी और प्रज्वल चन्द्रशेखर ने लिखा है, जबकि डायलॉग्स को सुरेश त्रिवेणी और सौरभ द्विवेदी द्वारा लिखे गए हैं।

Related Articles

Back to top button