Jharkhand: छठ पूजा पर पलामू आए मध्य प्रदेश के युवक की हादसे में मौत

Jharkhand: जिले के पाटन थाना क्षेत्र के सखुई गांव में मंगलवार रात मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला निवासी स्वर्गीय दुलीचंद अहिरवाल के पुत्र देशराज अहिरवाल (32) की मौत हो गई। बाइक के बिजली के पोल से टकरा जाने से हादसा हुआ।

मृतक के परिजनों ने बुधवार को कहा कि देशराज अहिरवाल का ससुराल पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के पाटन में लाल मोहन मोची के घर है। दो दिन पहले देशराज अहिरवाल पत्नी और बच्चों के साथ छठ पूजा करने ससुराल आया हुआ था।। बीती रात मंगलवार को देशराज बाइक पर सवार होकर पाटन के सखुई किसी काम से गया था। लौटने के क्रम में रास्ते में अनियंत्रित होकर उसकी बाइक एक बिजली पोल से टकराई गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इलाज के क्रम में देशराज अहिराल की मौत हो गई।

Jharkhand: also read- Shimla: शादी का झांसा देकर युवती से तीन साल तक दुष्कर्म, सहपाठी पर केस दर्ज

घटना की जानकारी मिलने पर पाटन पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह और पाटन प्रमुख पति शक्ति गुप्ता एमआरएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचकर अपनी देखरेख में देशराज अहिरवाल के शव का पोस्टमार्टम करवा करवाया औऱ फिर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला भेज दिया।

Related Articles

Back to top button