Jharkhand: लातेहार में ट्रक जलाने की घटना से नक्सली संगठन ने किया इनकार
Jharkhand: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलीतांड के पास मंगलवार की रात कोयला लोड ट्रक में आग लगाए जाने की घटना में अपनी संलिप्तता से जेजेएमपी नक्सली संगठन ने इंकार किया है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने कोयला परिवहन में लगे दो ट्रैकों में आग लगा दी थी। घटना के बाद अपराधियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा था। पर्चा जेजेएमपी सबजोनल कमांडर विक्रम के नाम से था।
Jharkhand: also read- Karthik Aryan wedding questions: शादी के सवाल पर शर्माए एक्टर कार्तिक आर्यन, वीडियो वायरल
इधर, घटना के बाद संगठन का नाम आने के बाद बुधवार को जेजेएमपी नक्सली संगठन के प्रवक्ता कर्मवीर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना में संगठन का हाथ होने से पूरी तरह इनकार किया। साथ ही कहा है कि कुछ लोग संगठन को बदनाम करने के लिए इस प्रकार की साजिश रच रहे हैं। संगठन में विक्रम जी के नाम से जो पर्चा छोड़ा गया है वह पूरी तरह फर्जी है। कर्मवीर ने कहा है कि प्रशासन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करे और घटना में जो भी दोषी हो उसे सजा दिलवाएं। संगठन अपने स्तर से भी ऐसे लोगों पर फौजी कार्रवाई करेगा।