New Delhi: केजरीवाल के शीशमहल घोटाले पर भाजपा नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन 

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल से विवादित ‘शीश महल’ बंगले पर कथित फिजूलखर्ची को लेकर जवाब मांगा।

शीश महल के नित नये घोटालों के विरोध में हुए इस प्रदर्शन में वीरेंद्र सचदेवा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष एवं दिल्ली के भाजपा सांसद भी शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के दस्तावेजों से पता चलता है कि केजरीवाल ने छह फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास से जाते वक्त करोड़ों रुपये की महंगी वस्तुएं पीडब्ल्यूडी को मुहैया नहीं कराईं।

भाजपा नेता कैलाश गहलोत ने कहा, “हम यहां ‘शीश महल’ मुद्दे पर विरोध जताने आए हैं। जब मैंने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा था, तो मैंने साफ-साफ लिखा था कि शीश महल को लेकर जो विवाद खड़ा किया गया है, वह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है। यह उनके मूल सिद्धांतों से समझौता करने का उदाहरण है।”

New Delhi: also read- UP News: उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। लोग परेशान हैं, क्योंकि दिल्ली में काम नहीं हुआ – सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, पीने का पानी नहीं मिल रहा है, सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता इस बार भाजपा को जिताएगी।”

Related Articles

Back to top button