CM Mamata banerjee comments: उपचुनाव में छः सीटों पर जीत से ममता उत्साहित, अभिषेक ने भी की टिप्पणी

CM Mamata banerjee comments: पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में तृणमूल कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है। छः में से पांच सीटों पर तृणमूल के प्रत्याशियों की जीत घोषित हो चुकी है। तालडांगरा में मतगणना जारी है, लेकिन इस सीट पर भी तृणमूल के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं।

शनिवार दोपहर जब उपचुनावों का परिणाम लगभग स्पष्ट हो गया, तब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जीत तृणमूल को जनता के लिए और अधिक जोश के साथ काम करने का उत्साह प्रदान करेगी। वहीं, तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी जनता का धन्यवाद करते हुए सोशल मीडिया पर भाजपा को ‘जमींदार’ कहकर निशाना साधा।

ममता बनर्जी का बयान

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ममता बनर्जी ने लिखा, “मेरे दिल से मां-माटी-मानुष को प्रणाम। आपका यह आशीर्वाद हमें और सक्रिय होकर काम करने की प्रेरणा देगा। हम सब साधारण लोग हैं। यही हमारी पहचान है।” इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम जमींदार नहीं हैं। हम जनता के पहरेदार हैं। जनता का आशीर्वाद हमेशा हमारे दिल को छूता रहेगा।

अभिषेक बनर्जी का निशाना

अभिषेक बनर्जी ने भी सोशल मीडिया पर उपचुनाव में तृणमूल की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए लिखा, “छह सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत के लिए शुभकामनाएं। बंगाल को अपमानित करने के लिए मीडिया, हाईकोर्ट के कुछ हिस्सों और जमींदारों द्वारा रची गई साजिशों को तृणमूल ने नाकाम कर दिया है।”

उन्होंने मदारीहाट की जनता को खासतौर पर धन्यवाद देते हुए कहा, “मदारीहाट की जनता को विशेष धन्यवाद, जिन्होंने हमें पहली बार उनकी सेवा करने का मौका दिया। लोकतांत्रिक तरीके से बंगाल-विरोधियों को हराने के लिए मैं पूरे पश्चिम बंगाल की जनता के प्रति नतमस्तक हूं।”

दरअसल पश्चिम बंगाल की छह सीटों—कूचबिहार के सिताई, अलीपुरद्वार के मदारीहाट, पश्चिम मेदिनीपुर के मेदिनीपुर, बांकुड़ा के तालडांगरा और उत्तर 24 परगना के हाड़ोआ व नैहटी में 13 नवंबर को उपचुनाव हुए थे। शनिवार सुबह से मतगणना शुरू हुई और दोपहर तक पांच सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत की घोषणा हो गई।

प्रत्याशियों की जीत

सिताई : संगीता राय

नैहटी : सनत डे

हाड़ोआ : शेख रबिउल इस्लाम

मादारीहाट : जयप्रकाश टोप्पो (28 हजार से अधिक मतों से जीत)

मेदिनीपुर से तृणमूल उम्मीदवार सुजय हाजरा की जीत

तालडांगरा की मतगणना जारी है, लेकिन वहां भी तृणमूल के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं।

उत्तर बंगाल की मादारीहाट सीट, जो भाजपा का गढ़ मानी जाती थी, को तृणमूल ने अपने पक्ष में कर लिया है। यह जीत तृणमूल के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

CM Mamata banerjee comments: also read- MP News: विजयपुर सीट पर भाजपा को झटका, कांग्रेस के मल्होत्रा ने मंत्री रावत काे 7 हजार से ज्यादा मतों से हराया

तृणमूल नेताओं का कहना है कि यह परिणाम राज्य की जनता के उनके प्रति विश्वास का प्रमाण है और पार्टी बंगाल के विकास के लिए इसी जोश से काम करती रहेगी।

Related Articles

Back to top button