Kaushambi: कौशांबी में टूरिस्ट बस दुर्घटना ग्रस्त, एक मौत, 10 घायल

Kaushambi: संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज कस्बे में एक टूरिस्ट बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लाेग घायल हो गए। बस में कुल 40 यात्री सवार होकर बनारस से प्रयागराज के रास्ते दिल्ली जा रही थी। घायलों को मूरतगंज व मेडिकल कॉलेज मंझनपुर में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान में लिया। उन्हाेंने यहां के अधिकारियाें काे माैके पर भेजकर घायलाें काे बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

आंध्र प्रदेश से एक टूरिस्ट बस बनारस के टूरिस्ट प्लेस घूमने आई थी। बस बनारस से प्रयागराज के रास्ते कौशांबी होते हुए दिल्ली जा रही थी। रविवार सुबह चार बजे बस तेज रफ्तार से मूरतगंज तिराहे पर अनियंत्रित होकर एक टैक्सी को चपेट में लेते हुए पलट गई। बस के पलटने से बस में सवार 67 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई जबकि 10 अन्य यात्री घायल हो गए। गंभीर घायल चार लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज मंझनपुर एवं पांच अन्य घायल को पीएचसी मूरतगंज में भर्ती कराया गया। मृत वृद्ध के शव को उसके परिवार के आने तक मोर्चरी में रखा गया है।

सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने बताया, बस के दुर्घटना ग्रस्त होने की जानकारी पर इलाज के समुचित व्यवस्था सभी को मुहैया कराई गई है। घायल में एक वृद्ध की मौत हुई है, जबकि अन्य का इलाज किया जा रहा है। जल्द हालत ठीक होने पर उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। थाना पुलिस ने बस को घटना स्थल से रेस्क्यू कर सड़क किनारे पर यातायात शुरू कर दिया गया है।

Kaushambi: also read- Raipur: मुख्यमंत्री साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई

थाना प्रभारी बृजेश करवरिया के मुताबिक, मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिवार को सूचित किया गया है। हादसे के कारणों की जांच शुरू की गई है। बस के टूरिस्ट से तहरीर की मांग की गई है मिलने पर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button