Madhya Pradesh: उज्जैन में बेकाबू कार पेड़ से टकराई कार, भाजपा नेता के दामाद और भांजे की मौत, बेटी-बेटा घायल

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में नागदा जंक्शन से मक्सी जा रही एक तेज रफ्तार एसयूवी कार रविवार की रात कायथा मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार मक्सी के भाजपा नेता और पूर्व जिला महामंत्री के दामाद और भांजे की मौत हो गई, जबकि बेटा-बेटी घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से निकालकर उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रवि पांडेय के परिवार में 16 दिसंबर को शादी है। इसमें शामिल होने के लिए दामाद नीतीश भारद्वाज (35) गाजियाबाद से मक्सी आ रहे थे। नीतीश को नागदा जंक्शन पर लेने के लिए मक्सी से भाजपा के पूर्व जिलामंत्री रवि पांडे के पुत्र मयंक, बेटी वंशिका और भांजा अटल (16) एसयूवी से गए थे। सभी लोग नीतीश को लेकर नागदा से रात करीब 12.30 बजे रवाना हुए थे। रविवार देर रात करीब डेढ बजे मक्सी से करीब 15 किमी पहले कायथा मोड़ पर कार बेकाबू होकर सड़क से उतरी और पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का इंजन 300 मीटर दूर गिरा। हादसे के कारण कार आगे से पूरी तरह चपटी हो गई।

Madhya Pradesh: also read- Raipur: आईआईटी भिलाई की यात्रा में सीसीएलटी मील का पत्थर साबित होगा- राज्यपाल

एयर बैग खुलने से कार चला रहे मयंक पांडेय की जान तो बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दामाद नीतीश भारद्वाज की सीट का एयर बैग नहीं खुलने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही भाजपा नेता के 16 साल के भांजे अटल की भी जान चली गई। बेटी वंशिका गंभीर रूप से घायल है। कार को कटर से काटकर दो घंटे की मशक्कत के बाद नीतीश के शव को निकाला जा सका। मृतक नीतीश एक राष्ट्रीय टीवी चैनल में बतौर एंकर काम करते थे, जबकि घायल वंशिका भी टीवी एंकर है। घटना के बाद से शादी वाले घर में मातम छा गया है। सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कार की तेज रफ्तार को इस हादसे की वजह माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button