Stock Market: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में तेजी का रुख
Stock Market: ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज कमजोरी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। वहीं, एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है।
टेक शेयरों में गिरावट के कारण पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड स्तर से फिसल कर नीचे आ गए। डाउ जॉन्स में लगातार तीसरे दिन दबाव बना रहा। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.61 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,052.97 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 132.11 अंक यानी 0.67 प्रतिशत टूट कर 19,727.67 अंक के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज फिलहाल 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 44,371.29 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।
यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार होता रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8,352.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.71 प्रतिशत उछल कर 7,480.14 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके विपरीत डीएएक्स इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,345.96 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशिया में आज आमतौर पर खरीदारी का रुख बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 6 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। थाईलैंड स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टी होने के कारण सेट कंपोजिट इंडेक्स में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स आज 127.63 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,145.62 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.37 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,410.15 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है।
Stock Market: also read- Maharashtra: मुंबई के कुर्ला बेस्ट बस हादसे में पांच लोगों की मौत, 49 घायल, ड्राइवर गिरफ्तार
दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,726.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,814.74 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। कोस्पी इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 2.10 प्रतिशत उछल कर 2,411.22 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,456.12 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 204.09 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,618.18 अंक के स्तर पर और निक्केई इंडेक्स 142.86 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,303.36 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।