Share Market: शेयर बाजार में निसुस फाइनेंस की धांसू एंट्री, लिस्ट होते ही अपर सर्किट पर पहुंचे शेयर

Share Market: निसुस फाइनेंस सर्विसेज के शेयरों ने आज घरेलू शेयर बाजार में लिस्टिंग के जरिए जोरदार एंट्री की। बाजार में लिस्ट होते ही ये शेयर खरीदारी के सपोर्ट से अपर सर्किट लेवल तक पहुंच गया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 180 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग 225 रुपये के स्तर पर हुई। इस तरह आईपीओ निवेशकों को 25 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन मिल गया।

स्टॉक मार्केट में लिस्ट होते ही खरीदारों ने इसे हाथों-हाथ लिया, जिससे थोड़ी ही देर में ये शेयर उछल कर 236.25 रुपये के अपर सर्किट लेवल तक पहुंच गया। इस तरह आईपीओ निवेशकों को पहले दिन ही इस शेयर से 31.25 प्रतिशत का मुनाफा हो गया।

निसुस फाइनेंस सर्विसेज का 114.24 करोड़ रुपये का आईपीओ 4 से 6 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। ये आईपीओ ओवरऑल 192.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 93.84 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 451.21 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 139.78 गुना सब्सक्राइब हुआ था। हालांकि एम्पलाइज के लिए रिजर्व पोर्शन में सिर्फ 0.90 गुना सब्सक्रिप्शन ही मिल सका था।

इस आईपीओ के तहत 101.62 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 7,00,800 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बेचे गए हैं। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी गांधीनगर की आईएफसी गिफ्ट सिटी, दुबई के डीआईएफसी और मॉरीशस के एफएससी में फंड सेटअप बढ़ाने में करेगी। इसके अलावा अतिरिक्त लाइसेंस फैसिलिटी, मैनेजमेंट सर्विसेज और फंड मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में भी इन पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा।

Share Market: also read- Uttarakhand: देहरादून में सड़क सुरक्षा के लिए अभियान तेज, डिवाइडर निर्माण सहित कई उपाय

निसुस फाइनेंस सर्विसेज 2013 से कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को ट्रांजेक्शन एडवाइजरी सर्विस, फंड और ऐसेट मैनेजमेंट, प्राइवेट इक्विटी और वेंचर डेट तथा कैपिटल सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। कंपनी का कारोबार ट्रांजेक्शन एडवाइजरी सर्विसेज ओर फंड एंड ऐसेट मैनेजमेंट सेगमेंट में बंटा हुआ है।

Related Articles

Back to top button