FIR On Rahul Gandhi: – राहुल गांधी पर FIR के बाद अखिलेश यादव ने स्पीकर से की मुलाकात, कहा- विवाद को सुलझाना चाहिए

FIR On Rahul Gandhi: – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पर प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा कि  गांव गांव में बाबा साहब को पूजने वाले लोग हैं. सरकार को माफ़ी माँगनी चाहिए और शब्द वापस लेने चाहिए . माफ़ी मांगने वाला व्यक्ति बड़ा होता है. विवाद को स्पीकर के पास सुलझाना चाहिए था.

सपा चीफ ने कहा कि एक बात तो हमें और आपको समझनी चाहिए मैं पिछले कई वर्षों से और खासकर यूपी में देख रहा हूं. बीजेपी का एक बहुत सोचा समझा मॉडल है. वह पहले असंवैधानिक और गैरकानूनी काम करते हैं. अगर आप विरोध करने आते हैं. तो शासन और प्रशासन से आपके खिलाफ कार्रवाई कराते हैं. बाबा साहेब न सिर्फ समाजवादियों बल्कि सभी के लिए वह पूजनीय हैं. आप किसी भी गांव में चले जाएं लोग बाबा साहेब को पूजते हैं. हर समाज के लोग उनको भगवान की दृष्टि से देखते हैं. इस तरह की भाषा गलत और अमित शाह माफी मांगनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button