Raipur: डीएसपी ने किया डॉक्टर की पत्नी के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

Raipur: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक डीएसपी के खिलाफ डॉक्टर के पत्नी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में बीती देर शाम मामला दर्ज किया गया है।आरोपित डीएसपी वर्तमान में एसडीओपी के पद पर सुकमा जिले के जगगुण्डा में पदस्थ है।दुर्ग शहर के मोहन नगर थाना क्षेत्र में यह मामला दर्ज किया गया है।अभी आरोपित डीएसपी तोमेश वर्मा की गिरफ्तारी नहीं की गई है और मामले की जांच की जा रही है।पीड़िता रिश्ते में आरोपित की भाभी लगाती है।

Raipur: also read- Bihar: मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर सुरक्षा के किये गये व्यापक प्रबंध

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित डीएसपी पुलिस सुकमा जिले के जगरगुंडा में एसडीओपी के पद पर कार्यरत है।सुकमा जिले में पदस्थ आरोपी डीएसपी की मौसी का घर दुर्ग में है। इस कारण से आरोपी डीएसपी का दुर्ग आना जाना लगा रहता है। इसी दौरान डीएसपी की अपनी मौसी की बहू यानी अपनी भाभी से भी परिचय गहरा हुआ।आरोपित डीएसपी ,पीड़ित महिला के अनुसार जुलाई 2020 में प्लाट खरीदने के सिलसिले में उनके घर आया था और अपने परिवार के साथ उनके घर पर ही रुका था।पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 4 माह पहले 31 अगस्त 2024 को शाम 7:30 बजे आरोपित उसके घर पहुंचा ।उस दिन महिला घर पर अकेली थी उसके पति पाटन गए हुए थे और बेटा ट्यूशन गया था। महिला ने आरोपित से कहा कि घर में कोई नहीं है। इसके बाद भी वह जबरन घर में घुस गया और उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने उसके साथ मारपीट की और जबरदस्ती संबंध बनाए ।उसके बाद वह वहां से भाग गया जब उसका पति पाटन से लौटा तो उसने अपनी पूरी आपबीती बताई। पति-पत्नी ने शुरू में बदनामी के डर से से यह बात किसी को नहीं बताया। लेकिन वारदात के बाद जब महिला एकदम चुपचाप रहने लगी तो उसकी मानसिक स्थिति को देखकर पति ने उसे थाने में एफआईदर्ज कराने को कहा। बीती शाम पति-पत्नी दोनों दुर्ग शहर के मोहन नगर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है।

Related Articles

Back to top button