एंटीलिया केस: सचिन वाजे को मीठी नदी लेकर पहुंची NIA की टीम, हाथ लगे ये अहम सबूत

मुंबई। एंटीलिया केस और स्कार्पियो मालिक मनसुख हिरेन के मामले को लेकर जांच कर रही एनआईए की टीम रविवार को गिरफ्तार निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को लेकर मीठी नदी पहुंची। इस दौरान एनआईए को नदी में से नंबर प्लेट और डीवीआऱ समेत कई अहम सबूत मिले है। ऐसा माना जा रहा है कि डीवीआर को नष्ट कर नदी में फेंका गया। नदी से दो सीपीयू और हार्ड डिस्क गोताखोरों को मिले हैं।

सूत्रों के मुताबिक, लगातार इनफॉर्मेशन मिलने के बाद ही गोताखोरों को जांच एजेंसी ने पानी में उतारा। जांच एजेंसी का माना है कि यह सारी चीजें एंटीलिया और मनसुख हिरेन केस से जुड़ी हैं।

बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक गाड़ी में जिलेटिन की छड़ें मिलने के मामले में गिरफ्तार किए गए निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे 3 अप्रैल तक एनआईए की हिरासत में हैं। पहले 25 मार्च तक एनआईए की हिसात में भेजा गया था जिसे बढ़ाकर 3 अप्रैल तक कर दिया गया है। एनआईए ने सचिन वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया था।

Related Articles

Back to top button