Rajasthan: लिफ्ट में वेल्डिंग के काम के दौरान एसएमएस के आयुष्मान टावर में लगी आग

Rajasthan: जयपुर के एसएमएस अस्पताल परिसर में बन रहे आयुष्मान टावर में बुधवार को अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बेसमेंट में लिफ्ट के वेल्डिंग का काम चल रहा था, इसी दौरान आग पकड़ ली।

घाटगेट कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली थी। आग लिफ्ट के रास्ते होते हुए 22वीं मंजिल तक पहुंच गई। हालांकि कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के बाद धुआं करीब दो किलोमीटर दूर दिखाई दे रहा था। अस्पताल प्रशासन ने अभी तक आग लगने के कारणों पर कोई जानकारी नहीं दी हैं।

फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर पहुंचे दीपक चंद ने बताया कि आयुष्मान टावर के बेसमेंट में लिफ्ट की वैल्डिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान मौके पर रखे फाइबर ने आग पकड़ ली। इसके बाद आग का धुआं लिफ्ट के रास्ते होता हुआ टावर के टॉप तक चला गया। जिससे लोगों को लगा कि बिल्डिंग में बडी आग लग गई हैं।

Rajasthan: also read- The Mehta Boys trailer released: बाेमन ईरानी निर्देशित पहली फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ का ट्रेलर रिलीज

उन्होंने बताया कि आग केवल बेसमेंट और वहां रखे कबाड़ में लगी थी। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग का काम अभी जारी है।

Related Articles

Back to top button