Jaipur- कल से पांच दिन लगातार छुट्टियां, सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

Jaipur-राजस्थान में दस अप्रैल से अगले पांच दिन तक लगातार सरकारी दफ्तरों में ताले लटके नजर आएंगे। लगातार पांच दिन के अवकाश हैं। वहीं स्कूलों में एक दिन का अवकाश लेने पर पांच दिन तक लगातार अवकाश मिल सकेंगे।

इनमें 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 11 को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 12 को शनिवार, 13 को रविवार और 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती का अवकाश रहेगा। इस तरह लगातार पांच अवकाश एक साथ मिल रहे हैं। हालांकि स्कूलों में शनिवार (12 अप्रैल) का अवकाश नहीं है। लेकिन, एक दिन का अवकाश लेने के बाद यहां भी लगातार पांच दिन का अवकाश मिल सकता है।

Jaipur-Jammu- कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने देवीपुर पंचायत अखनूर की मुख्य सड़क पर मैकडैमाइजेशन कार्य शुरू किया

सरकारी कर्मचारियों ने लगातार पांच दिन का अवकाश मिलने के कारण घूमने-फिरने की प्लानिंग कर ली है। वे इन पांच दिनों में कई धार्मिक व पर्यटन स्थलों की सैर पर निकल सकते हैं।

अप्रैल में पांच दिन के अवकाश के बाद एक बार फिर तीन दिन का लम्बा वीकेंड आएगा। कई लोग इसमें भी घूमने-फिरने का प्लान कर रहे हैं। यह वीकेंड 18, 19 व 20 अप्रैल काे रहेगा। इनमें 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 19 को शनिवार व 20 को रविवार रहेगा।

Related Articles

Back to top button