Plane catches fire in South Korea: विमान में लगी आग, एक घंटे तक फंसे रहे 176 लोग 

Plane catches fire in South Korea: दक्षिण कोरिया में बुसान के गिम्हे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान के लिए तैयार एयर बुसान के यात्री विमान (A321-200) में मंगलवार रात 10:26 बजे आग लग गई। उड़ान भरने से पहले इस विमान के पिछले हिस्से में आग की तेज लपटें उठनी शुरू हो गईं। यह देखकर विमानस्थल पर अफरातफरी मच गई।

Plane catches fire in South Korea: also read- Rajasthan: लिफ्ट में वेल्डिंग के काम के दौरान एसएमएस के आयुष्मान टावर में लगी आग

द कोरिया हेराल्ड समाचार पत्र के अनुसार, चालक दल के सात सदस्य और 169 यात्री करीब एक घंटे तक विमान में फंसे रहे। सभी 176 लोगों को रात 11:31 बजे सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। परिवहन मंत्रालय ने बुधवार सुबह आग के कारणों की जांच के लिए राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी के साथ मिलकर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम का गठन किया। टीम जांच करने हवाई अड्डा पहुंची। बताया गया है कि इस हादसे में चालक दल के चार सदस्य और तीन यात्री झुलस गए। सातों के बुधवार दोपहर तक अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि हुई है। देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति और वित्तमंत्री चोई सांग-मोक ने गहन जांच के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button