Bihar: पत्रकारों के साथ किए जा रहे अत्याचार का एक नया उदाहरण है यह घटना- ज्योति सिंह
Bihar: भागलपुर हवाई अड्डे के समीप बीते गुरुवार को पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार के साथ सांसद अजय मंडल और उनके समर्थकों के द्वारा मारपीट किए जाने की घटना का हर तरफ निंदा की जा रही।
सोशल साइट्स पर लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी घटना की निंदा कर रहे हैं। पीड़ित पत्रकार के द्वारा तिलकामांझी थाना में सांसद और उनके समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योति कुमार सिंह ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह घटना बिहार और पूरे देश में एनडीए सरकार के द्वारा पत्रकारों और बुद्धिजीवियों के साथ किए जा रहे अत्याचार का एक नया उदाहरण है। जो भी पत्रकार या लेखक अपनी ईमानदारी से काम करेंगे तो उनकी या तो हत्या करवा दी जाएगी या मारपीट कर धमका कर उस पत्रकार को और दूसरे पत्रकार को मैसेज देगी कि हिम्मत आगे से नहीं करना जो कहें केवल वही करना।
Bihar: also read- New Delhi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 8वें बजट के साथ रचेंगी इतिहास
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल पर तस्करी, अवैध दारू बनाने से लेकर एक्सटोर्शन, ट्रक रोक कर वसूली सहित बहुत से आरोप लगाए थे। लेकिन भागलपुर जिले के डीएम, एसएसपी और सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया। जिसके परिणामस्वरूप यह घटना हुई। इन लोगों को इतना मन बढ़ गया कि दिन के उजाले में खुले आम अपने गुंडों और अंगरक्षक के साथ मिल कर एक पत्रकार पर जानलेवा हमला करते हैं। ऐसा इसलिए करना पड़ा कि वो अपना काम ईमानदारी से समाज के दर्पण के तौर पर कर रहे थे। कांग्रेस पार्टी इस घटना की घोर निंदा करती है। साथ ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से सांसद, उनके गुंडे और पुलिस कर्मी पर एफआईआर कर उनके तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करती है। पत्रकार कुणाल और सुमित को सुरक्षा देने एवम् न्याय करने की मांग की मांग करती है।