Up News- साहब के वसूलीबाज कारखास सिपाही ने इन दिनों रेलवे परिषद में मचा रखी है जमकर अवैध वसूली!

Up News- फतेहपुर जीआरपी प्रभारी की सह पर इन दिनों फतेहपुर रेलवे स्टेशन में अवैध वेंडरो की जमकर भरमार है! रेलवे कैंटीन में अगर होते हैं ऑन पेपर 4 वेंडर तो साहब की सह पर काम करते हैं 8 वेंडर ! विभाग को लाखों का चूना लगा साहब मार रहे जमकर मलाई ! वहीं आधा सैकड़ा से ज्यादा ऐसे अवैध वेंडर भी रेलवे स्टेशन परिषद में दिखते हैं जिनका ना तो कोई रजिस्ट्रेशन है ना ही किसी कैंटीन ठेकेदार के वर्कर है ! सूत्रों की माने तो जीआरपी का एक कारखास सिपाही साहब की सह पर पूरे स्टेशन परिषद में दर्जनों अवैध कार्यों से लिप्त है जिसके चलते ही कारखास द्वारा महीने में लाखों की महिनवारी वसूली जाती है स्टेशन परिषद के बाहर ठेलिया,ऑटो ,बैटरी रिक्शा कोई नहीं रहा साहब के काले कमाई के हिस्से से अछूता!

Up News- Shahrukh Khan requests: प्रशंसकों से आर्यन, सुहाना को लेकर शाहरुख खान ने किया अनुरोध, ‘उन्हें 50 प्रतिशत प्यार भी अगर ये दुनिया दे…’

Related Articles

Back to top button