Prayagraj News-प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से पंचायत उद्योग की जमीन पर दर्जनों लोगों ने किया अवैध कब्जा
Prayagraj News-पूरामुफ्ती चौराहा के पास पंचायत उद्योग की बेशकीमती सैकड़ो करोड़ कीमत की जमीन मौजूद है। उक्त भूमि पर डीपीआरओ के सहयोग से दर्जनों की संख्या में लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। सरकारी जमीन पर बहुमंजिला आलीशान मकान बन गए हैं। सरकारी जमीन को खाली करने का योगी सरकार का आदेश पंचायत उद्योग की जमीन पर दिखाई नहीं पड़ रहा है। बड़े-बड़े मठाधीशों ने पंचायत उद्योग की सरकारी जमीन पर कब्जा किया है। पंचायत उद्योग की जमीन कब्जा किए जाने के संबंध में अभी तक विभागीय अधिकारी चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं।
विभागीय लापरवाही की हद तब हो गई जब सैकड़ो करोड़ बाजारू कीमत की पंचायत उद्योग की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कारियों ने एक – एक कर अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण भी करा लिए हैं। अवैध कब्जा कर मकान निर्माण कराने वालों के खिलाफ अभी तक विभागीय अधिकारियों ने मुकदमा भी नहीं दर्ज कराया है। सरकारी जमीन को खाली करने का प्रयास नहीं हुआ है, जिससे विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। थाना के ठीक सामने दोनों सड़क पर पंचायत उद्योग की जमीन पर अवैध कब्जा होने से ग्रामीणों ने कई बार मामले की शिकायत कर सरकारी जमीन कब्जा मुक्त करने की मांग की लेकिन शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने सरकारी जमीन खाली करने में गंभीरता नहीं दिखाई। आम जनता के बीच स्वच्छ छवि का उदाहरण पेश करने के लिए विभागीय अधिकारियों को पंचायत उद्योग की जमीन पर बने मकान को ध्वस्तीकरण कराकर कब्जा मुक्त कराना होगा तभी विभागीय अधिकारियों के ईमानदारी का उदाहरण जनता के सामने होगा। इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी प्रयागराज से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन ना उठाने के चलते उनसे बात नहीं हो सकी है।