MAHAKUMBH NEWS-महाकुंभ स्नान करने गया व्यक्ति संगम मे डूबा घर मे मचा कोहराम

MAHAKUMBH NEWS-नेवादा कौशाम्बी माघी पूर्णिमा के दो दिन पहले महाकुंभ में संगम स्नान करने गया व्यक्ति स्नान के दौरान संगम में डूब गया है उसका साथी बच गया है जिसने घर जाकर पूरी बात बताई है नदी में डूबने की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव का अधेड़ सोमवार की सुबह अपने एक अन्य साथी के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गया है लेकिन नदी के गहरे जल में वह समा गया है गोताखोरों ने उसकी खोज शुरू की है लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल सका है

READ ALSO-Kaushambi News-मंगलवार को निकले जेईई मेंस परीक्षा के परिणाम में डॉ रिजवी स्प्रिंगफील्ड स्कूल के होनहार छात्रों कमियाबी का परचम लहरा दिया।

जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के रसूलपुर ब्यूर निवासी रमेश पासी पुत्र सतई लाल उम्र लगभग 44 वर्ष 9 जनवरी 2025 दिन सोमवार को घर से गया था रात रुकने के बाद 10 जनवरी दिन मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे नहाने गया अचानक चक्कर आया और नदी में गिर गया गिरते ही तेज बहाव मे वह बह गया उसका एक साथी कुछ समझ पाता इससे पहले ही वह बह गया साथी मायूस होकर घर आया और परिवार वालों को बताया घर पर भी रोना पीटना सुरु हो गया रमेश अपने पीछे तीन बेटियाें को छोंड़ गया बेटी सलोनी 7 वर्ष सोनी 5 वर्ष सूबी 3 वर्ष वहीं पर पत्नी नीता के सामने अंधकार छा गया और मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा जिससे पत्नी व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है

Related Articles

Back to top button