Prayagraj News-पूर्व सैनिक संगठन वेटरन्स इंडिया प्रयागराज ने मनाया पुलवामा अटैक दिवस

Prayagraj News-दिनांक 14 फरवरी को पूर्व सैनिक संगठन वेटरन्स इंडिया प्रयागराज के सदस्यों ने मिलकर पुलवामा में मारे गए वीर जवानों की शहादत को शाहिद स्तंभ पर नमन किया तथा दीप प्रज्वलित कर उनके शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत माता की जय के नारे लगाए और वेंटरेंस इंडिया इस दिन को देश की जनता से भारत के लिए काला दिवस के नाम से जाने जाने का आवाहन किया। गौरतलब हो कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले की 6वीं बरसी थी ।आज ही के दिन 40 सीआरपीएफ जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। इस हमले ने कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जंग का दौर शुरू कर दिया था। आज कश्मीर में शांति है और पर्यटक फिर से आ रहे हैं। पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की थी।14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमला हुआ था।पुलवामा हमले के हुए 6 सालहमले में 40 जवान हुए थे बलिदान पूरे देश की आंखें नम हो गई थी ।

read also-UP News-विद्यालय,बैंक,गांव व कस्बा आदि जगहों में भ्रमण कर मिशन शक्ति के तहत किया गया जागरूक

छह वर्ष पहले 14 फरवरी को जब दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा था, प्रेमी युगल एक दूसरे को बधाई दे रहे थे, लालचौक से लगभग 30 किलोमीटर दूर श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लेथपोरा पुलवामा में एक जोरदार धमाका हुआ था।इस धमाके ने आसपास के केसर के खेतों से उठने वाली केसर की खुशबू की जगह जले हुए इंसानी मांस की गंध और काले धुएं के गुब्बार से सभी को भयभीत कर दिया।
धमाके में सीआरपीएफ के 40 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे।

Related Articles

Back to top button