MAHAKUMBH NEWS-होमगार्ड ने लौटाया श्रद्धालु का खोया फोन

MAHAKUMBH NEWS-त्रिवेणी संगम तट पर चल रहे महाकुंभ मेले में जहां देशभर से आए श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, वहीं उनकी सेवा में लगे सुरक्षा कर्मी भी अपनी निष्ठा और ईमानदारी से लोगों का दिल जीत रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण आज माधवपुर सब्जी मंडी के पास देखने को मिला, जब होमगार्ड सुनील मिश्रा ने कर्नाटक से आए श्रद्धालु सचिन साचु का खोया हुआ मोबाइल खोजकर उन्हें सुरक्षित वापस किया।

श्रद्धालु सचिन साचु महाकुंभ में स्नान के बाद गंतव्य को लौट रहे थे, तभी अत्यधिक भीड़ के कारण उनका फोन माधवपुर के पास गिर गया। उसी स्थान पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड सुनील मिश्रा को वह मोबाइल मिला। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए फोन के स्वामी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद संपर्क नहीं हो सका। कुछ देर बाद खोए हुए फोन पर एक कॉल आई, जिसमें फोन के मालिक सचिन साचु ने अपनी पहचान बताई और मोबाइल खोने की जानकारी दी।

READ ALSO-Lucknow News-16 को महाकुम्भ में होगा जलवायु सम्मेलन

होमगार्ड सुनील मिश्रा ने स्वयं को महाकुंभ में तैनात सुरक्षाकर्मी बताते हुए श्रद्धालु को फोन सुरक्षित मिलने की सूचना दी और माधवपुर के पास आकर मोबाइल प्राप्त करने को कहा। सूचना मिलते ही सचिन साचु वहां पहुंचे, जहां होमगार्ड ने उन्हें उनका फोन सौंप दिया। फोन वापस मिलने पर श्रद्धालु ने होमगार्ड की ईमानदारी और सेवा भाव की प्रशंसा की और सरकार द्वारा महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। श्रद्धालु ने होमगार्ड सुनील मिश्रा के साथ फोटो भी खिंचवाई और उनके सहयोग के लिए साधुवाद दिया।

महाकुंभ मेले में तैनात सुरक्षा कर्मियों का यह समर्पण श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button