Lucknow: मायावती के खिलाफ घृणित टिप्पणी पर अखिलेश की चुप्पी उनका असली चेहरा उजागर करती है- सतीशचंद्र मिश्रा

Lucknow: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के खिलाफ कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद उदितराज की टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की चुप्पीको लेकर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा के पूर्व सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जो हर मंच पर सामाजिक न्याय की बातें करते हैं, जिनकी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन है, इस मामले में उनकी चुप्पी ऐसे घृणित बयान का समर्थन कर रही है। अखिलेश यादव की चुप्पी इनका असली चेहरा उजागर करती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद उदितराज का घृणित, शर्मनाक, अपमानजनक और निंदनीय बयान न सिर्फ बहनजी का अपमान है, बल्कि यह पूरे बहुजन समाज के दलितों और स्वाभिमानी भारतीयों की गरिमा पर करारा हमला है।

यह कांग्रेस का हमेशा से रहा दलित विरोधी, महिला विरोधी और जातिवादी मानसिकता का घिनौना प्रमाण है। इस पार्टी ने इसी प्रकार डॉ. भीमराव अम्बेडकर का भी अपमान किया था, जिसके चलते उन्होने विधि मंत्री के पद से त्याग किया था।

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की चार बार की मुख्यमंत्री एवं पहली दलित महिला ने शासन की परिभाषा बदली, उन्होंने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया था जिसकी वजह से अपराधी डरते थे।

Lucknow: also read- Stock Market: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, Sensex और Nifty उछले

बहनजी द्वारा दलितों, पिछड़ों एवं वंचितों को न्याय दिलाने के लिए व उनका स्वाभिमान बढ़ाने के लिये अनेकों ऐतिहासिक फैसले लिए गए थे। जिन बहनजी ने करोड़ों शोषितों और वंचितों को सशक्त किया, उनके खिलाफ जहर उगलना कांग्रेस पार्टी व उनके नेताओं की उनकी हमेशा से गिरी हुई राजनीति का स्तर व दूषित मानसिकता को दिखाता है।

Related Articles

Back to top button