JAMMU NEWS-गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग

JAMMU NEWS-जम्मू मूवमेंट कल्कि द्वारा आज प्रेस क्लब, जम्मू में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें गौ माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा देने, सनातन बोर्ड के गठन और गौ रक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की मांग दोहराई गई। इस मांग को लेकर संगठन 125 दिनों से आंदोलन कर रहा है।

प्रेस वार्ता का नेतृत्व योग गुरु श्री श्री 1008 विजय कृष्ण पराशर जी महाराज ने किया, जो मूवमेंट कल्कि के सलाहकार भी हैं। इस अवसर पर करणी सेना, विश्व हिंदू महासभा, अनादी समिति, गौ रक्षा संगठन समेत कई संगठनों के प्रतिनिधि और समाजसेवी भी मौजूद रहे। योग गुरु विजय कृष्ण पराशर जी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने सदैव गौ माता की सेवा की थी, लेकिन आज गौ माता अत्याचार और तस्करी का शिकार हो रही हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से मांग की कि गौ माता की सुरक्षा के लिए विधानसभा में सख्त कानून पारित किया जाए।
READ ALSO-JAMMU NEWS-डोगरी और कश्मीरी भाषा संघ ने जम्मू में मनाया अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
उन्होंने जनता से अपील की कि वे पत्र लिखकर इस आंदोलन का समर्थन करें ताकि सरकार तक यह संदेश पहुंचे। साथ ही, उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही एक विशाल रैली निकाली जाएगी, जिससे जन जागरूकता बढ़े और सरकार इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाए।

Related Articles

Back to top button