Prayagraj: कौन कर रहा खिलवाड़ ? Mahakumbh में नहाती महिलाओं की तस्वीरें बेचने का खुलासा
Prayagraj: “उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला, जहाँ इन दिनों महाकुंभ की धूम है… रोज़ करोड़ो श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे है। पर इन सब के बीच कुछ शातिर अपराधी इस पवित्र मेले को अपने गंदे इरादों से दागदार करने की कोशिश कर रहे हैं! हां, आपने सही सुना… महाकुंभ में कुछ लोग चोरी-छिपे महिलाओं की तस्वीरें और वीडियो बना रहे हैं और उन्हें डार्क वेब पर बेच रहे हैं!
क्या है पूरा मामला?
आंकड़ों की माने तो अबतक 60 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में आ चुके हैं, लेकिन इसी भीड़ में कुछ ऐसे लोग भी एक्टिव हैं, जो महिलाओं की निजता को ताक पर रखकर उनका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस ने अब तक 13 FIR दर्ज कर ली हैं और 100 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक्शन लिया गया है। ये अपराधी इंस्टाग्राम, फेसबुक और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे थे।
डार्क वेब पर बेचीं जा रही तस्वीरें
“डार्क वेब! यानी इंटरनेट की वह दुनिया, जहां यहां पोर्न साइट्स, साइबर क्राइम और कई खतरनाक गतिविधियां होती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इंडस्ट्री 100 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा की है!” डार्क वेब इंटरनेट की दुनिया का ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसे साइबर अपराधी इस्तेमाल करते हैं. यह गूगल सर्ज इंजन जैसा नहीं है, जिसे आसानी से एक्सेस किया जा सके. यह एक प्रकार का एन्क्रिप्टेड नेटवर्क है, जिसे विशेष तरह के सॉफ्टवेयर के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है। पुलिस की जांच में ये सामने आया है कि महाकुंभ में जो तस्वीरें और वीडियो बनाए गए उन्हें सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड नहीं किया गया, बल्कि डार्क वेब के जरिए भी बेंचा जा रहा था।
पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआरके मुताबिक महिलाओं की तस्वीरों का इस्तेमाल टेलीग्राम चैनल के टीजर के तौर पर हो रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि 1999 का सब्सिक्रिप्शन लेने पर आपको कई वीडियो और तस्वीरें देखने को मिलेंगी. इतना ही नहीं सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर ऐसे ही दावे किए जा रहे हैं। यहां तक कि यह भी कहा जा रहा है कुछ वीडियो पोर्न साइट्स को भी बेचे जा रहे हैं।
Prayagraj: also read- UP News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन शाखा की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
इन सब बातों के सामने आने से एक चीज तो स्पष्ट हो गयी है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल बीते कुछ समय से अच्छे कामों में काम और बुरे के लिए ज्यादा हो रहा है। अब सवाल ये है कि कौन है वो लोग जो ऐसे घिनौने कृत्यों को अंजाम देने में जुटे है, और उनकी क्या मानसिकता है। खैर अगर आपके आसपास भी कोई ऐसे गतिविधि होती दिखाई पड़े तो सबसे पहले पुलिस को इन्फॉर्म करें ताकि उन अपराधियों पर कार्रवाई हो सके।