Mahakumbh 2025: प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 15 और 16 फरवरी को बंद रहेगा
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 15 व 16 फरवरी को प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद रहेगा। जिलाधिकारी प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड ने पत्र लिख कर यह आदेश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि यह स्टेशन महाकुम्भ मेला क्षेत्र के काफी निकट है।
जिलाधिकारी प्रयागराज ने गुरुवार को अवगत कराया है कि 15 और 16 फरवरी को प्रयागराज संगम स्टेशन बंद रहेगा। महाकुंभ 2025 में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन जनपद में हो रहा है। इसके दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं के समुचित सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आवागमन के लिए उक्त तिथि को प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से यात्रियों का आवागमन बंद किया जाना आवश्यक है।
Mahakumbh 2025: also read- UP News: जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन मऊ का घोसी तहसील बार एसोसिएशन को समर्थन
उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने के लिए महाप्रबंधक उत्तर रेलवे बड़ौदा हाउस नई दिल्ली, अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन मंडल रेल प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज, मंडल आयुक्त प्रयागराज, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, डीआईजी पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज, मेला अधिकारी कुंभ प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज को सूचित किया है।