Ranchi News-टनल में फंसे चार मजदूरों की जानकारी मिली गुमला प्रशासन को

Ranchi News-तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल हादसे में फंसे चार मजदूरों की जानकारी रविवार को गुमला जिला प्रशासन को मिली है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरने के निर्देश पर गुमला के विभिन्न बधिमा (पालकोट), कुम्बा टोली (घाघरा), खटंगा-कोबी टोली (रायडीह), और करुंदी (गुमला प्रखंड) निवासी श्रमिकों की पारिवारिक जानकारी श्रम अधीक्षक और गुमला जिला प्रशासन ने सत्यापित की।

सत्यापन के दौरान परिजनों ने बताया कि सभी श्रमिक तीन से चार वर्षों से तेलंगाना में काम कर रहे थे। वे अपनी स्वेच्छा से वहां गए थे। वे वर्ष में एक बार अपने गांव आते-जाते रहते थे।

वहीं झारखंड के श्रमिकों के फंसे होने की सूचना पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने तेलंगाना सरकार से संपर्क किया। टनल में गुमला के अलावा उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के श्रमिक फंसे हुए हैं। फिलहाल, एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुटी है। नियंत्रण कक्ष ने एएलओ नागरकुरनूल से संपर्क किया।

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम टनल में प्रवेश कर चुकी है, लेकिन अभी तक श्रमिकों से कोई संपर्क नहीं हो सका है। टनल के अंदर की स्थिति स्पष्ट नहीं है।
read also-UP NEWS-महाकुम्भ में अब तक कुल 62.06 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
वहीं हादसे की खबर से परिजन अत्यंत चिंतित हैं तथा अपने प्रियजनों की सुरक्षित वापसी की कामना कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने परिजनों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। मजदूरों के बारे में गुमला के उपायुक्त लगातार स्थिति की जानकारी ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button