Ranchi News-रांची में खुली आरबीएल बैंक की पहली शाखा
Ranchi News-आरबीएल बैंक के रांची में पहली शाखा का उद्घाटन मंगलवार को झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने किया। मौके पर आरबीएल बैंक की तरफ से सुदीप चटर्जी, कुमार अभिषेक और गोपाल कुमार मौजूद थे।
आरबीएल बैंक की यह रांची में पहली और झारखंड में दूसरी तथा भारत में 559वीं शाखा है। बैंक शाखा के सुदीप चटर्जी ने आनेवाले समय में शहर में और भी शाखाएं खोलने की बात कही।
Read Also-Uttarakhand News-उत्तराखंड निवासी से 8 ग्राम चिट्टा बरामद
वहीं चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने रांची में इस बैंक की पहली शाखा की स्थापना के लिए बैंक प्रबंधन को बधाई दी। मौके पर चेंबर के कई कार्यकारिणी सदस्य और बैंक के ग्राहक उपस्थित थे। यह जानकारी चेंबर के प्रवक्ता सुनील सरावगी ने दी।