Bihar- मोतिहारी एसपी ने लांच किया नाका अलर्ट ऐप

Bihar- एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने को लेकर शुक्रवार को नाका अलर्ट नामक एक नया ऐप लांच किया है।इस ऐप को कई स्तरों पर ट्रायल के बाद लांच किया गया है,जिसमे जिला के सभी एसडीपीओ,सीआई थानेदार से लेकर पेट्रोलिंग टीम को जोड़ा गया है।

एसपी ने इसकी जानकारी देते बताया कि अगर किसी एक थाना में कोई घटना होगी, तो ऐप पर एक मैसेज करते हुए अपराधी के भागने का लोकेशन जिला के सभी थाना पुलिस को मिल जाएगा। जिसके बाद नाकाबंदी कर अपराधी को दबोच लिया जायेगा।उन्होने बताया कि इस ऐप के शुरू होने से जिले के किसी भी क्षेत्र में अपराधी किसी घटना को अंजाम देकर भाग नही सकेगे। ऐप को लेकर सभी थाना को निर्देश दिया गया है,वे अपने क्षेत्र के सभी सीएसपी, आभूषण दुकान,बैंक,पेट्रोल पंप आदि को एक ग्रुप बनाकर जोड़े,ताकि किसी प्रकार की घटना होने पर तत्काल सम्बंधित थाना को ऐप के माध्यम से अलर्ट भेजकर सूचित किया जा सके।

Bihar- Raipur- छत्तीसगढ़ में नक्सली दंपति सहित 32 लाख के सात हार्डकोर इनामी नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पण

Related Articles

Back to top button