UP NEWS- संपूर्ण समाधान दिवस पर मण्डलायुक्त एवं डीआईजी ने संयुक्त रूप से तहसील मुहम्मदाबाद गोहना में लोगो की सुनी समस्याएं
UP NEWS-संपूर्ण समाधान दिवस पर मण्डलायुक्त एवं डीआईजी ने संयुक्त रूप से तहसील मुहम्मदाबाद गोहना में लोगो की सुनी समस्याएं।
मण्डलायुक्त श्री विवेक एवं डीआईजी श्री सुनील कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से आज तहसील मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुना गया।
इस अवसर पर समस्त संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं को निर्धारित समय में गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। जन सुनवाई के दौरान कुल 74 मामले आये। जिसमे से 06 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 68 मामलों के निस्तारण हेतु संयुक्त टीम बनाते हुए मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिये। प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के 39, पुलिस के 13 एवं अन्य के 22 मामले शामिल हैं।
READ ALSO-Bhopal- नशे में बच्ची से किया रेप, पीटा और दीवार पर फेंका; मासूम के निजी अंगों में लगे 28 टांके
मण्डलायुक्त एवं डीआईजी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसका निस्तारण शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मऊ, उप जिलाधिकारी मु0बाद गोहना, तहसीलदार मु0बाद, सीओ मु0बाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।