Budget Session: भाजपा विधायक अमरेंद्र सिंह ने धान खरीद मामले में सरकार को कठघरे में किया खड़ा
Budget Session: बिहार विधानसभा में बजट सत्र के आज पांचवें दिन प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक अमरेंद्र सिंह ने धान खरीद के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा।
भाजपा विधायक अमरेंद्र सिंह ने कहा कि धान खरीद सिर्फ कागज पर की गई है। आंकड़ों का खेल किया गया है। किसानों की बजाय बिचौलिया के माध्यम से धान खरीद का लक्ष्य दिखाया गया है।
इस पर जवाब देते हुए सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में 66 प्रतिशत खरीद हुई थी, इस बार 87 फीसदी धान की खरीद हुई है। इस पर भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कटिहार समेत राज्य के अन्य जिलों में वास्तविक किसान से धान की खरीद नहीं हुई है। क्या सरकार जांच कराकर कार्रवाई करेगी। इस पर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि आप बताइए, कहां गड़बड़ी हुई है, हम जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
इससे पहले सदन में आज 11 बजे प्रश्नकाल की शुरूआत हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही एक बार फिर से विपक्षी विधायकों ने सरकार को घेरने की कोशिश की। स्पीकर ने सदन में पोस्टर लहरा रहे भाकपा माले विधायकों के हाथ से पोस्टर लेने का आदेश दिया। मार्शल से कहा कि सभी के हाथ से पोस्टर ले लीजिए।
स्पीकर नंदकिशोर यादव ने हंगामा कर रहे विधायकों से कहा कि आप अपनी सीट पर बैठ जाइए। वेल से कही गई बातों का कोई मतलब नहीं है। हालांकि माले विधायकों का वेल में हंगामा जारी रहा। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े हुए और कहा कि क्यों हंगामा कर रहे हैं। अगर कहीं कोई दिक्कत है तो हमें लिख कर दे दीजिए। क्यों हंगामा कर रहे हैं। इसके बाद माले विधायक शांत होकर अपनी सीट पर बैठ गए।
Budget Session: also read- R Madhavans film Poster Release: आर माधवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टेस्ट’ का पोस्टर रिलीज
हंगामा कर रहे माले विधायक महबूब आलम पर चुटकी लेते हुए स्पीकर ने कहा कि, महबूब जी। आपके नाम में सिर्फ एक पाई लग जाए, तब आपका नाम महबूबा हो जाएगा। तब तीन तलाक आपको मिल जाता, जितना आप झगड़ा करते हैं, इससे मुक्ति मिल जाती ।