UP NEWS-टीबी से बीमार मरीज के नाम पर लिया लोन

UP NEWS- आज तक आपनें बहुत से मामले सुने होंगे पर अभी जो ताजा एक मामला सामनें आया है बहुत ही आश्चर्य में डाल देने वाला है दरअसल टीबी से बीमार मरीज के नाम पर लिया लोन, मरीज के नाम पर लोन लेकर खरीदे वाहन, हड़पने की नियत से निकाले वाहन, कराया फर्जी बीमा, मरीज की मौत के बाद बीमा राशि से लोन हुआ फ्री , लोन फ्री होने पर हड़पे वाहन,मृतक की पत्नी ने कराया केस, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ़्तार, आरोपी गंभीर बीमारों के नाम निकलवाता था वाहन, बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला

READ ALSO-LUCKNOW NEWS-विधायक उमाशंकर सिंह के आवास पहुंचीं मायावती

Related Articles

Back to top button