Jalaun- झांसी-कानपुर हाईवे पर ट्रक में भिड़ी कार, हादसे में एक व्यक्ति की मौत
Jalaun- जालौन में शुक्रवार को झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में तीन अन्य लोग भी घायल हुए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उरई के पटेल नगर निवासी रमाशंकर पटेल अपनी पत्नी किरन देवी (52), पुत्र कृष्णा पटेल (22) और उसके दोस्त धैर्य प्रताप के साथ कानपुर से वापस लौट रहे थे। वे अपने दोस्त अभिषेक की शादी में शामिल होने गए थे। कानपुर से निकले परिवार की कार जब शुक्रवार की सुबह तीन बजे संकट मोचन मंदिर के पास पहुंची। तब आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे कार ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
आसपास के ढाबा संचालकों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने रमाशंकर पटेल को मृत घोषित कर दिया। किरन देवी की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।