केजरीवाल ने केंद्र सरकार से कहा- सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप, भारत हवाई सेवाएं रद्द करें
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाना चाहिए.
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम होनी चाहिए. बता दें कि हाल के दिनों में सिंगापुर में कोरोना के नए मामलों में तेजी आई है. इसी को देखते हुए 14 मई को सिंगापुर ने लोगों के एकत्रित होने और जन गतिविधियों पर पाबंदियां कड़ी कर दी थी.
शिक्षा मंत्री लॉरेंस वोंग ने कहा, ‘‘अगर आप किराना का सामान खरीदने, व्यायाम करने या किसी भी चीज के लिए बाहर जाते हैं तो अधिकतम दो लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति दी जाएगी.’’ देश में अब तक कोरोना वायरस के 61 हजार से अधिक मामले आ चुके हैं और 31 लोगों की मौत हो चुकी है.