बिहार: ट्रेनों में बम रखने की साजिश रच रहा ISI, निशाने पर बिहार और यूपी के मजदूर
पटना। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ट्रेनों में बम प्लांट करने की साजिश रच रहा है. ऐसी सूचना मिलने के बाद बिहार के कई स्टेशनों पर अलर्ट जारी किया गया है. आरपीएफ दानापुर प्रमंडल के सीनियर डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर ने कुछ जिलों के एसपी और रेल एसपी को गोपनीय पत्र लिखा है और उन्हें अलर्ट रहने के लिए कहा है.
विशेष चौकसी बरतने के लिए दिया गया सख्त निर्देश
आरपीएफ दानापुर प्रमंडल के सीनियर डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर ने भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, गया, नालंदा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई और गाजीपुर के साथ-साथ यूपी के चंदबली जिले के एसपी को पत्र लिखा है. वहीं, सभी थानाध्यक्ष, ओपी, रेलवे प्रशासन/रेलवे सुरक्षा बल को सतर्क रहने और चौकसी बरतने के लिए कहा गया है.
जानकारी के अनुसार, आईएसआई ने पंजाब में अपना संपर्क बढ़ाने के लिए आतंकियों को टाइमर के साथ बम देने की पेशकश की. आतंकियों को निर्देश दिया कि तारों को जोड़ो और ट्रेनों में बम लगाओ. ऐसी ट्रेनों में बम लगाने को कहा गया जिसमें यूपी-बिहार के मजदूर आते-जाते हैं. इसका मकसद मजदूरों को निशाना बनाने के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति को बाधित करना था.
कुछ दिनों पहले दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुआ था ब्लास्ट
बता दें कि कुछ दिनों पहले दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल में हुए विस्फोट में एनआइए ने लश्कर के आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ताजा मामले में यूपी एटीएस ने लखनऊ से अलकायदा के दो आतंकियों को दबोचा है. आतंकियों की योजना थी कि 15 अगस्त से पहले कई जगहों पर धमाका किए जाए.