जेईई मेन 2022: तैयारियां पूरी, कानपुर में 5 केंद्रों पर 13234 छात्र देंगे परीक्षा

आईआईटी, एनआईटी समेत देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई मेन 2022 (प्रथम सत्र) के लिए सेंटरों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगर में पांच सेंटर बनाए गए हैं।

गुरुवार से शुरू हो रही यह ऑनलाइन परीक्षा 29 जून चलेगी। कानपुर नगर में 13234 छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। गुरुवार को पेपर एक की परीक्षा से शुरुआत होगी। सीबीएसई कोऑर्डिनेटर सरदार बलविंदर सिंह ने बताया कि सेंटरों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। सेंटर पर कंप्यूटर व इससे संबंधित सभी सामग्री को सेनेटाइज किया जाएगा।

सेंटर पर पहुंचने से पहले स्वघोषणा पत्र देना होगा। इसमें एक फोटोग्राफ पेस्ट लगाना होगा।  मास्क सेंटर पर ही मिलेगा। अपने साथ पारदर्शी पानी की बोतल, 50 मिमी हैंड सेनेटाइजर की शीशी, साधारण पारदर्शी बॉल प्वॉइंट पेन, प्रवेश पत्र, वचन पत्र (ए फोर साइज में),पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और मूल वैलिड आईडी प्रूफ ले जाना होगा।

Related Articles

Back to top button