प्रथम सावन सोमवार को श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के दर्शन किये
० जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक के साथ भक्तों ने भोलेनाथ का विधिवत पूजन किया
रायपुर । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन सोमवार के अवसर पर आज भक्तों ने शहर के अति प्राचीन मंदिर हठकेश्वर महादेवघाट एवं खारूनेश्वर महादेव का खारून नदी में स्नान कर विधिवत जलाभिषेक कतारबद्ध होकर किया। पौराणिक मान्यता के अनुसार सावन मास में भोलेनाथ की आराधना करने से पंडित विनित शर्मा के अनुसार अनंत सुखों की प्राप्ति होती है। शहर के अन्य प्राचीनतम मंदिरों में बूढेश्वर महादेव पुरानी बस्ती, नीलकंठेश्वर महादेव टिकरापारा, नरहेश्वर महादेव सिद्धार्थ चौक, बंजारी धाम में भोलेनाथ की प्रतिमा को विधिवत पूजन अर्चन के साथ नमन किया गया। भक्तों ने आज बूढ़ेश्वर मंदिर में कमल पुष्प से सज्जित बूढ़ेश्वर देव के दर्शन किये। वहीं अन्य मंदिरों में मलसाय तालाब स्थित शिव मंदिर, शिव गणेश मंदिर बूढ़ापारा एवं शहर में स्थित शिवालयों में कतारबद्ध होकर महादेव का बेलपतरी धतुरा, शहद, दूध, दही, चावल, चना दाल आदि से पूजन किया।
प्रदेश के अन्य स्थलों में राजीम स्थित कुलेश्वर महादेव एवं विघ्नेश्वर महादेव सहित ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्रों में हमारे आरएनएस संवाददाताओं के अनुसार सावन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया साथ ही राजधानी में भक्तों ने अन्य जिलों में स्थित भक्तों की तरह गेरुवे वस्त्रधारण कर कांवर यात्रा निकालकर बोल बम के जयघोष के साथ भोलेनाथ के दर्शन किये।
इधर सोनडोंगरी स्थित पत्रकार कालोनी में प्रेसक्लब के लिपिक सचिव शिवदत्ता द्वारा सावन सोमवार के शुभ अवसर पर पीपल पेड़ के नीचे महादेव की प्राण प्रतिष्ठा की। पूजन के दौरान पत्रकार कालोनी के निवासी सहपरिवार पूजन में शामिल हुए।